सुजीत कुमार
पूर्वी दिल्ली
फ्री गिफ्ट के नाम पर ठगी
नमस्कार साथियों वैसे तो यह ठगी का धंधा काफी सालों से चल रहा है कोई डबल पैसे के नाम पर ठगता है कोई ज्यादा ब्याज देने के नाम पर ठग रहा है, उसके बाद साइबर ठगी भी चालू हो चुकी है, अब तो फ्री गिफ्ट के नाम पर भी ठगा जा रहा है। आप एक सवाल का जवाब दीजिए आपको फ्री गिफ्ट मिलेगा उसमें भी कई प्रकार के लालच कभी फोन तो कभी स्मार्ट घड़ी तो कभी कुछ तो कभी कुछ। जब गिफ्ट देने का नाम आता है तो सबसे पहले इन लोगों का बहाना या ठगी होती है कि गिफ्ट भेजने के नाम का खर्चा भिजवा दीजिए पहले।