जितेन्द्र गौड़
मोदी सरकार में राजस्थान का बढ़ा कद, भाजपा कार्यकर्ताओं मे जोश
बून्दी, लाखेरी कस्बे में पुनः मोदी सरकार बनने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया। नरेंद्र मोदी ने 9 जून रविवार को शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी समेत करीब 72 मंत्रियों ने शपथ ली। मोदी ने ईश्वर के नाम शपथ ली, इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह ने शपथ ली। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कस्बे के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी एवं लड्डू बांटकर जश्न मनाया। शहर के चुंगी नाका, विजय द्वार पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, सासंद ओम बिरला जिंदाबाद, पूर्व के. पाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर की, कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाएं, और राहगीरों एवं कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटकर मोदी के नेतृत्व में लगातार 3.0 मोदी सरकार बनने का जश्न मनाया। भाजपा मण्डल के पूर्व महामंत्री कृष्ण बिहारी पाराशर ने बताया कि मोदी के दस वर्षों के सुव्यवस्थित कार्यकाल को देखते हुए भारत की जनता ने पुनः तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, और फिर से मोदी इस कार्यकाल में भी जनहित के कार्य करके जनता को राहत प्रदान करेंगे और देश के आमजन के लिए अभूतपूर्व फैसले लेगें। मोदी सरकार के 3.0 कार्यकाल की नई केबिनेट में राजस्थान से चार सांसदों को मंत्री बनने का मौका मिला है, राजस्थान का कद पिछले दो साल के कार्यकाल से इस बार बढ़ा हैं। राजस्थान के अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव एवं जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने केबिनेट मिनिस्टर तथा बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने स्वतंत्र प्रभार एवं अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। जोधपुर के रहने वाले अश्विनी वैष्णव भी मोदी मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल हुए है। मोदी सरकार के बनने पर लाखेरी उपखंड क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशियाँ मनाई। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश सैनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष राधिका सोनी, महामंत्री संध्या वैष्णव, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा सैनी, कुन्ती सुमन, राधेश्याम मीणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल मेघवाल,राजू गोचर, हंसराज मराठा, नवीन यादव, बुद्धि जंगम, हरिशंकर शर्मा, राकेश अग्रवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।