सत्यार्थ न्यूज़ राजस्थान भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
महाराणा प्रताप की जयंती पर भीलवाड़ा में भव्य जुलूस एवं अखाड़ा प्रदर्शन—
“मायड़ थारो वो पूत कठे वो एक लिंग दीवान कठे”वो महाराणा प्रताप कठे” की धुन पर थिरकते हुए युवाओं द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर अपराह्न बादभीलवाड़ा में राजपूत करणी सेना व विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस में भगवा झंडा लिए युवा –जय शिवा सरदार की -जय राणा प्रताप की नारों से वातावरण गूंज उठा। जुलुस में विभिन्न झांकियां का प्रदर्शन किया गया।
स्टेशन चौराहे पर व्यायाम शालाओं के लड़कियों एवं पुरुषों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन किया गया । कच्ची घोड़ी नृत्य के साथ-साथ युवतियां भी नृत्य करती हुई चल रही थी। जुलूस में मोटर साइकिल पर भी सैकड़ो लोग जुलूस के रूप में सवार थे। जुलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ रेलवे फाटक ,स्टेशन चौराहा, गोलप्याऊ चौराया होते हुए निकला। विभिन्न चौराहे पर महाराणा प्रताप की भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।