न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.महिला ने अपने पति का करवाया अपहरण,पति इस जगह पर मिला, पुलिस अपहरणकर्ताओं की कर रही है
तलाश👉बीकानेर में एक महिला ने अपने ही पति का
अपहरण करवा दिया। महिला व पुरुष के अपहरण मामले का पुलिस नेपटाक्षेप किया है। मामले के अनुसार 17 केवाईडी के पास रामकुमार का अपहरण हुआ 17 केवाईडी के पास मिला अपहरण हुआ रामकुमार, अपहरण हुए पुरुष की पत्नी ने दिया वारदातको अंजाम। मिली जानकारी के मुताबिक पति के लिवइन रिलेशनशिप से नाराज थी पत्नी। पुलिस अब महिला और अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि एक दिन पहले दिन दहाड़े पूगल बाजार से महिलापुरुष का अपहरण किया गया। इससे सनसनी फैल गई। इस बारे में पूगल थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि महिला को जल्द करेंगे बरामद।
2.नहर में गिरने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। 👉घटना लूणकरणसर और छतरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में मिरासी निवासी अनवर ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि किस्तुरिया गांव के पास नहर की पुली पर शराब के नशे में होने के चलते उसका भाई हाजी खान गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं छतरगढ़ थाने में राणेर निवासी जीतनाथ पुत्र टेकूनाथ ने मर्ग दर्ज करवाई है। घटना आरड़ी 465 दामोलाई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि नथासिंह नहर में पानी पिते वक्त अंदर फिसल गया और मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.बीकानेर पुलिस ने दबा दिया था मामला,3 और थानेदार गिरफ्तार👉 उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान बीकानेर में लीकर पेपर मिला गया था, जिसे स्थानीय पुलिस ने दबा दिया था। परीक्षा के पहले दिन 13 सितम्बर को हुए पेपर लीक मामले में एसओजी ने गिरोह के सरगना, साल्वर नरेश दान व परीक्षा केन्द्र वाली स्कूल संचालक सहित चार जनों की दो दिन पहले गिरफ्तारी के बाद शनिवार को तीन और प्रशिक्षु थानेदारों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पुलिस ने गिरोह का नाम सामने आने के बाद भी मामला दबा दिया था। गौरतलब है कि एसओजी ने पूर्व में 14 व 15 सितम्बर को जयपुर की स्कूल से पेपर लीक मामले में 32 प्रशिक्षु थानेदारों को गिरफ्तार किया था। एडीजी, एसओजी वीके सिंह ने बताया कि दो दिन पहले पोरव कालेर, स्कूल संचालक दिनेश सिंह व साल्वर नरेश दान तथा प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के आधार पर आरएसी प्लाटून कमांडर प्रभा विश्नोई को जोधपुर के राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तथा थानेदार मनीषा सिहाग व अंकिता गोदारा को आरपीए से गिरफ्तार किया है। छह और प्रशिक्षु थानेदारों की पहचान हुई है। उनकी भूमिका की पड़ताल जारी है।
4.चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे आ रहा ट्रक भिड़ा, एक की मौत-भारत माला सड़क पर टोल के पास दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक केचालक की मौत हो गई 👉थानाधिकारी गणेश कुमारने बताया कि नोखा के ग्राम कूदसू निवासी रामचन्द्रबिश्नोई ने ट्रक चालक के खिलाफ गफलत वलापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि उसका छोटाभाई रामेश्वरलाल 7 जून की रात 11.30 बजेसूरतगढ़ से ट्रक भरकर नागौर की तरफ जा रहा था। कालू रोड पर टोल नाके से करीब 3 किलोमीटर पहले आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, इससे दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में उसका भाई रामेश्वरलाल गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए लूणकरणसर अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
5.शहर के इस इलाके में युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली👉शहर के गंगाशहर थाना इलाके मे रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाने के कुम्हारों के मौहल्ले में रहने वाले मुकेश पुत्र नवल किशोर कुम्हार ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने जब मुकेश को लटकते हुए देखा तो स्वयं ने ही उसे उतारकर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
6.बेटे का किया अपहरण घर में घुसकर परिजनों को बेहोश की दवा सुंघाकर सोने चांदी लूट कर ले गये👉जिले के महाजन थाना इलाके के जैतसर में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया मेरे घर में घुसकरलोगों ने लूट की घटना को अजांम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीलाल पुत्र मोहनलाल जाति कुम्हार निवासीजैतपुर ने पुलिस को बताया कि जहांगरी पुत्र यासिन खान, मोहब्बत अली उर्फ साहेल निवासी जैतपुर रात को मेरे घर में घुसे मै वमेरा परिवार ढाणी में सो रहे थे आरोपी परिजनों को बेहोश की दवा सुंघाकर घर में घुसे और घर में रखा चांदी व सोने का सामान वहजारों रुपये लूट कर ले गये तथा मेरे बेटे मुकेश का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अनुपसिंह उनि थानाधिकारी को दी गई है।