ब्यूरो चीफ दीपक कुमार उन्नाव
उन्नाव शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत सज रही है।रोजाना लाखों रुपए की जुएं की फड़ रोजाना यहां लगती है।लाखों की बुक बाहर से आए जुवारी लगाते है।बड़े बड़े दांव क्षेत्रीय पुलिस को सारे कारनामे की जानकारी होते हुए भी नही करती कोई कार्यवाही
उन्नाव जिले के थाना गंगाघाट अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र के दलनारायण पुर गांव में रोजाना लाखों की बुक सज रही है।जिसकी जानकारी और इस बुक का संचालन कौन करता है।यह क्षेत्रीय पुलिस को भली भांति रहती है।उसके बावजूद न इस गांव की बुक पकड़ी जाती है।और न बुक संचालन कर्ता
एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है। कि नोटों की कितनी गड्डियां इस जुए की फड़ पर पड़ी हुई है।इसी से अंदाजा लग जायेगा कि इस बुक पर एक बार में कितने का दांव लगता है।
अब देखना ये है। कि क्या क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन इस बुक और बुक माफिया पर कार्यवाही कर पाएगा या सिर्फ सांप निकलने के बाद खाली डंडा ही पीटते रहेंगे