कैंचीधाम के जाम से पहाड़ में प्रभावित हो रहा व्यापार
व्यापारियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
बागेश्वर। रानीबाग से कैंचीधाम के बीच रोजाना लगने वाले जाम से पहाड़ के व्यापारी परेशान हैं। जिले के व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द बाईपास का निर्माण कराने की मांग की है।
शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि कैंचीधाम तक लगने वाले जाम से पहाड़ों को भेजे जाने वाले सामान की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। भवाली, खैरना से लेकर अल्मोड़ा, रानीखेत, गरुड़, के बाजार में इसका प्रभाव दिख रहा है। जाम के कारण यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापारियों ने सरकार से भवाली-रातीघाट बाईपास का जल्द निर्माण कराकर जाम की समस्या का स्थायी निदान करने की मांग की है। वहां पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, उपाध्यक्ष हेम जोशी, सचिव पुष्कर किरमोलिया, सह सचिव राहुल साह, सोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।
न्यूज रिपोर्टर दीपक कुमार बागेश्वर उत्तराखंड