रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
बिना मुंडेर के कुए मे बुलेरो गिर गई 2 युवक घायल मंदसौर से उदयपुर ले जा रहे उपचार के लिए
टकरावद –बूढा मार्ग पर बूढा की तरफ से आती हुई बुलेरो टकरावद से 2 किलोमीटर पहले आमली के यहां बिना मुंडेर के कुए मे अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमे बुलेरो मे सवार दो चचेरे भाई शुभम व सुमित लोहर निवासी आत्रीमाताजी को सिर व कमर मे चोट लगी दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ से उनके परिजनों दोनों के इलाज के लिए उदयपूर ले जा रहे ।