Advertisement

इंदौर में UPSC स्टूडेंट से रेप:आरोपी ने धमकाया-किसी को बताया तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी; 7 दिन बाद एफआईआर

रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार-जिला – मंदसौर

 इंदौर में UPSC स्टूडेंट से रेप:आरोपी ने धमकाया-किसी को बताया तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी; 7 दिन बाद एफआईआर

इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी उसके मुंहबोले भाई का दोस्त है। वह पीड़िता को बहाने से अपने फ्लैट पर ले गया, फिर जबरन रेप किया। बदनामी का डर दिखाकर चुप रहने के लिए धमकाया।
वारदात 27 मई की है। पीड़िता मंडला की रहने वाली है। फिलहाल, भंवरकुआ इलाके के एक हॉस्टल में रहकर निजी कोचिंग में पढ़ाई कर रही है। उसने एक सप्ताह बाद हिम्मत करके अपनी सहेली और मुंहबोले भाई को पूरी बात बताई। इसके बाद गुरुवार को रेप का केस दर्ज कराया। फिलहाल, आरोपी फरार है।राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक, 19 साल की छात्रा ने अमन पुत्र सुनील साहू के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। आरोपी भी मंडला का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
हबोले भाई का रूममेट है आरोपी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अमन उसके मुंहबोले भाई के साथ एक ही फ्लैट में रहता है। वहां आने-जाने के कारण पीड़िता की अमन से भी पहचान हो गई थी।
धमकाया- पूरी बात तुम्हारे ऊपर ही डाल दूंगा
पीड़िता ने पुलिस को बताया, ‘मैं दूसरे कमरे में थी। अमन वहां आया और कहा- आज तो हम रूम पर अकेले हैं। मैं उसकी बात समझ नहीं पाई। मैंने कहा- तो क्या हुआ? इस पर अमन बोला- तुम आराम करो और कमरे से चला गया। कुछ देर बाद वह वापस आया और पकड़कर जबरदस्ती करने लगा। मुंह दबाकर मेरे कपड़े उतारे और रेप किया। मैंने कहा- तुमने मेरे साथ अच्छा नहीं किया, ये बात मैं सबको बताऊंगी। इस पर अमन ने कहा- इससे कुछ नहीं होगा। सब तुम्हारी ही गलती समझेंगे। तुम्हारा ही जीवन खराब होगा। परिवार के लोग कोचिंग भी छुड़वा देंगे। मैं लोगों से कह दूंगा कि जो हुआ, दोनों की मर्जी से हुआ। तुम सबसे नॉर्मल व्यवहार करना, जैसा पहले करती थी। नहीं तो पूरी बातें तुम्हारे ऊपर ही डाल दूंगा।’
आरोपी ने बार-बार कॉल कर लड़की को डराया
पीड़िता रोते हुए अपने कमरे पर चली आई। अमन बार-बार कॉल कर उसे डराने की कोशिश करता रहा। परेशान होने के बाद उसने सहेली और मुंहबोले भाई को अमन की करतूत बताई और उसके खिलाफ FIR दर्ज करा दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!