अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी के इस इलाके में आज 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के जाल्हूपुर स्थित 33केवी उपकेंद्र के कृषि फीडर से गुरुवार को बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। उपकेंद्र में पैनल लगाने के काम के चलते आपूर्ति ठप रहेगी। एसडीओ चिरईगांव रवींद्र यादव ने बताया कि 11 केवीए की बिजली लाइन पर पैनल लगाने का काम किया जाएगा। इसकी वजह से उपकेंद्र के सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति दोपहर 12 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से संबंधित काम पहले ही कर लें। वरना दिक्कत झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि काम होने पर शाम 4 बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।