न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
नगीना (सुरक्षित) लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े चंद्रशेखर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सांसदी अपने नाम की। एनडीए और इंडिया गठबंधन के मजबूत प्रत्याशियों और बसपा प्रत्याशी के भी चुनाव मैदान में होने के बावजूद जनता उनके साथ खड़ी रही और डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव में जिताया।लोक सभा चुनाव परीणाम के दौरान नगीना सीट से भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने 152061 मतों से जीत हासिल की है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गाँव बिग्गा में भीम आर्मी के युवाओं ने चन्द्रशेखर की जीत का जश्न मनाया युवाओं ने डीजे के साथ जुलूस निकालकर एक दूसरे को मिठाई खिला कर व खूब गुलाल उड़ाया जिसमें भीम आर्मी पूर्व तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल, आजाद समाज पार्टी के आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष राधे आजाद, सतपाल जोगपाल भीम आर्मी हनुमानगढ़ जिला महासचिव, रामचंद्र मेघवाल, लालचंद चिनिया, अर्जुन चौहान, मुन्नीराम बारूपाल, मुकेश रैगर, पूनमचंद, लेखराम, घनश्याम, अशोक रैगर, छगन चिनिया, टिकुराम बारूपाल, राजेंद्र चौहान, मनोज बारूपाल, गणेश, लालाराम, राजूराम, रमेश, अन्नराम, मदन चिनिया सहित अनेक युवा मौजूद रहें।