अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी । चन्दौली विकाश पुरुष केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय की हार से मर्माहत हैं भाजपा जन सुबह के खिले चेहरे दोपहर बाद मुरझाने लगे*बोले प्रतिनिधि -अब थम जायेगा चंदौली में विकास का पहिया
वाराणसी । चंदौली संसदीय क्षेत्र के विकास पुरूष कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय की हार भाजपा जनों को रास नहीं आ रही है।जहां एक ओर डा.पाण्डेय की हार से उनके प्रतिनिधि भौचक हैं तो दूसरी ओर जूझारू भाजपा कार्यकर्ता मर्माहत नजर आये।आलम यह था मतगणना कराने मंगलवार को मतगणना स्थल पर पहड़िया पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे सुबह के समय काफी चमकते खिलते नजर आये कारण यह था उन्हें विकास पुरुष डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा चंदौली संसदीय क्षेत्र में कराये विकास कार्यों के दम पर चुनाव जीतने का पूरा भरोसा था लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे की चमक अधिक समय तक कायम न रह सकी और खिलते मुस्कुराते चेहरे दोपहर बाद ही मुरझाने लगे।दोपहर के पहले तक इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह व डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय से मामूली बढ़त बनाये हुए थे तब तक भाजपा कार्यकर्ताओं को डा.पाण्डेय की जीत का पूरा भरोसा था लेकिन जैसे ही वीरेंद्र सिंह ने दोपहर बाद 20 हजार मतों से आगे हुए तो भाजपा जनों के चेहरे मुरझाने लगे और लोगों में मायूसी छाने लगी।
*अब थम जायेगा विकास का पहिया केंद्रीय मंत्री की हार से काफी मर्माहत नजर आए उन्होंने कहा कि डा.पाण्डेय के चुनाव हारने के बाद अब चंदौली में विकास का पहिया थम जायेगा।चंदौली में डा.पाण्डेय द्वारा शुरू कराये गये विकास कार्य अब अधूरे रह जायेंगे।चंदौली में 10 वर्षों में डा.पाण्डेय द्वारा कराये गये विकास कार्यों का परिणाम हार के रूप में सामने आयेगा ऐसा कभी मैंने सोचा नहीं था। जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता को समझा न सके लगता है कि हम लोग प्रधानमंत्री मोदी की गरीबों के लिए प्रारंभ की गयी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को जनता को समझा न सके जिसका परिणाम हार के रूप में सामने आया।भाजपा की नीतियों पर भारी पड़े इंडिया गठबंधन के वादे भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्रा का कहना था कि डा.पाण्डेय का चुनाव हारना दुर्भाग्यपूर्ण है।मुझे ऐसा लगता है कि भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों पर इंडिया गठबंधन के झूठें वादे मतदाताओं को रिझाने में कामयाब रहे।बसपा के कोर मतदाताओं ने भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया जो भाजपा की हार का कारण बना। जन सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ न हो सकी वोट में तब्दील- हार का अंदाजा नहीं था ।हमें लगता है कि चंदौली संसदीय क्षेत्र की जन सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ वोटों में तब्दील नहीं हो सकी जो हार का प्रमुख कारण बनी।