अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। तीसरी बार फिर काशी के सांसद चुने गये नरेंद्र मोदी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे भाजपा कार्यकर्ता
वाराणसी। देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ने जीत हासिल की है। नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी अजय राय को 1.52 लाख वोट से हराया है। भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से 6.12 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 4.60 लाख वोट मिले हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी समेत कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें भाजपा से नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव समेत तीन निर्दल शामिल थे। नरेन्द्र मोदी की जीत पर वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ता तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को अपना सांसद चुनने पर उत्साहित हैं। बीजेपी की ओर से पूरे बनारस में जश्न मनाया जा रहा है। कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आतिशबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही है। बात करें चुनाव नतीजों की तो इस बार के लोकसभा चुनाव में NDA को विपक्षी इंडिया गठबंधन से कड़ी टक्कर मिली है। वाराणसी के अलावा बीजेपी को पूर्वांचल की कई सीटों पर शिकस्त मिली है। वाराणसी से लगायत चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी को शिकस्त मिली ।