श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती, । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नियुक्त प्रेक्षक अनुज कुमार प्रसाद(एससीएस), देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना स्थल में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस दौरान प्रेक्षक ने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में लगे अर्द्धसैनिक सुरक्षा बलों के जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं चेक लिस्ट के अनुसार बिन्दुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मतगणना स्थल की समस्त व्यवस्थाओं जैसे काउंटिंग टेबल, कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर, पार्किंग स्थल, व्यक्तियों एवं कर्मचारियों के प्रवेश एवं उनके निर्गमन आदि व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्था में लगे अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि 4 जून को होनी वाली मतगणना की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली जाएं। स्ट्रांगरूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने ले जाने हेतु बैरिकेडिंग की जाए, तथा मतगणना हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि लोकसभा निर्वाचन की मतगणना शान्तिपूर्ण, पारदर्शी एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न की जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

















Leave a Reply