न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
लोकसभा चुनाव मतगणना आज 8 बजे शुरू हुई 8 खुला स्ट्रांग रूम का ताला, हर टेबल पर पहुंचे कॉउंटिंग एजेंट पहला रुझान 9 बजे तक। लोकसभा क्षेत्र बीकानेर की आठ विधानसभाओं की अलग-अलग काउंटिंग होगी। इस सीट पर कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला है। इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस से गोविन्दराम मेघवाल और भाजपा से अर्जुनराम मेघवाल आमने सामने है। बीकानेर में सबसे पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। सुबह आठ बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व की मतगणना भू-तल हाल में होगी और खाजूवाला, कोलायत, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा की मतगणना प्रथम तल पर बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना हॉल बनाए गए हैं। पोस्टल बैलट की गणना लाइब्रेरी कक्ष में होगी। इसके लिए 20 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि, भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना स्तर पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। बिना पास के किसी को अनुमति नहीं है। मीडियाकर्मियों को छोड़ किसी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।