लोहारा गांव वासियों द्वाराअपने परंपरागत जल स्रोत बावड़ी की साफ सफाई ll
कुनिहार से पवन कुमार की रिपोर्ट
लोहार गांव वासियो ने आज अपने परंपरागत जल स्रोत बावड़ी की सभी ने मिलकर इसकी साफ सफाई की एवं उसके आसपास के क्षेत्र की भी सफाई की l उसके उपरांत ख्वाजा महाराज के प्रसन्नता, समस्त गांव के सुख समृद्धि ,स्वास्थ्य एवं उनके दिव्या आशीर्वाद की प्राप्ति लिए दलिया बनाया गया और उसे सभी को प्रसाद स्वरूप पूरे गांव में वितरित किया गया l सभी ग्राम वासियों ने बताया कि आज हमारे प्राकृतिक जल स्रोत सूख रहे हैं इसका मुख्य कारण हम सब का पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति संवेदनशील ना होना है lसाथ ही इन जल स्रोत के आसपास पॉलीथिन व अन्य कूड़ा -करकट का जमा होना है l ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का परम् कर्तव्य बनता है कि इन प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जागरूक होकर के कार्य करें l गोपाल चंद शर्मा, रमेश चंद शर्मा ,इंद्र दत्त शर्मा, राजेंद्र कुमार शर्मा, हीरा दत्त शर्मा, दीक्षित शर्मा, दिवेश कुमार, निखिल शर्मा ने पर्यावरण के प्रति सजग प्रहरी के रूप में इस पुनीत कार्य में अपनी सकारात्मक एवं सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की l