Advertisement

जयपुर-अपरा एकादशी पर श्यामाशीष परिवार ने लगाई बाबा श्याम से अरदास

http://satyarath.com/

अपरा एकादशी पर श्यामाशीष परिवार ने लगाई बाबा श्याम से अरदास

श्याम बाबा की महिमा अपरंपार : बाबूलाल कुलरिया ओर सीताराम गोरा

 

जयपुर ( कालीचरण सैनी ) :

राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और कलयुग के अवतारी देवता बाबा श्याम प्रभु के दर्शनार्थ राजधानी सहित प्रदेश भर से भक्तो का सैलाब उमड़ा। ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष अपरा एकादशी पर श्याम भक्तो का एक जत्था श्यामाशिष परिवार के निदेशक बाबूलाल कुलरिया ओर सीताराम गोरा के नेतृत्व में खाटू पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए और क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली की कामना की। फिर श्री वृन्दावन भवन में श्याम सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत कलाकार राजू झांझरिया ने भजनों की अनुपम प्रस्तुतियां दी। श्याम प्रेमी बाबूलाल कुलरिया ने बताया की आज कलयुग में सबसे ज्यादा अगर किसी देवता को माना जाता है तो वो खाटूश्याम जी है। इस दिन भगवान विष्णु का व्रत करने और उनकी पूजा करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है, इसके अलावा इसे जलक्रीड़ा,अचला और भद्रकाली एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। श्याम भक्त सीताराम गौरा ने कहा की जो सब जगह से हार जाए अगर वो बाबा श्याम की शरण में चला जाता है तो बाबा उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते है। आज राजस्थान से ही नही वरन संपूर्ण भारत वर्ष से करोड़ों की तादाद में भक्त गण बाबा के दर्शन के लिए आते है। श्याम भक्ति की महिमा अपरंपार है। श्याम प्रेमी आशीष शर्मा ने कहा की श्याम से वास्ता है तो उलझन्नो में भी रास्ता है। इस दौरान श्यामाशीष परिवार के आशीष शर्मा, राजू झांझरिया, हरफूल कुलरीया, चेतन गौरा, लालचंद सामोता, राजेंद्र राठौड़, इंद्र कुमार यादव, अमरचंद सैनी, भगवान सहाय कुड़ी, मनीष गांधी, दिनेश कुलरिया, मुकेश चौधरी, मुकेश चौहान, महेंद्र सैनी, योगेश चौहान, पुष्कर कुलरिया, सुरेंद्र कुलरिया, राधेश्याम सैनी, बनवारीलाल, बीना शिशोदिया, स्नेहा सिंह, दिनेश कुमावत, महेंद्र कुमार धोलीवाल, राजेंद्र सैनी, अनिल नायक, नानूराम, भागचंद कुमावत, गोपाल गुर्जर, मनोज कुमार, डॉक्टर सत्यवीर मानव सहित कई भक्तगण साथ रहें। अंत में हरफूल कुलरिया और अमरचंद सैनी ने सभी का आभार जताया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!