श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती,जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/महिला बीट पुलिस अधिकारियों /मिशन शक्ति /शक्ति मोबाइल टीम महिलाओं/बालिकाओं को लैंगिक समानता,हिंसा की रोकथाम एवं पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं जैसें वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की भी जानकारी दी गयी ।

शक्ति दीदी ने 06 से 08 वर्ष के बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते देते हुए बाल यौन हिंसा व बाल यौन शोषण के बारे में जानकारी दी । साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098, साइबर अपराध -1930 के साथ साथ यातायात नियमों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। व पिंक कार्ड भी वितरित किये तथा यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है,फोन करने वाली महिलाओं/ बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।
महिला बीट पुलिस अधिकारियों /मिशन शक्ति/शक्ति मोबाइल टीम द्वारा निरंतर गाँवो में पहुँचकर महिलाओं/बच्चियों को घरेलू हिंसा के विरूद्ध चुप्पी तोड़नें व अधिकारों के बारे में चौपाल लगाकर जागरूक किया जा रहा है।

















Leave a Reply