अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी। लोकसभा चुनाव: मतदान के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन का बदला नियम, बंद रहेंगे गेट 1 व 2 जानिये क्या है रूट प्लान
वाराणसी। चुनाव को लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर कुछ बदलाव किया गया है। यह बदलाव सिर्फ एक ही दिन यानी कि मतदान के दिन तक ही रहेगा। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास ध्यान रखा गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में यह व्यवस्था केवल एक जून को ही लागू रहेगी। अगले दिन दर्शन-पूजन की व्यवस्था फिर सामान्य हो जाएगी। वाराणसी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से बाबा के दर्शन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, लोकसभा चुनाव के अंतर्गत शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम स्थित गेट नंबर एक (ढुंढ़ीराज गणेश) एवं गेट नंबर दो (सरस्वती द्वार) पर मतदान बूथ होने के कारण प्रवेश बंद रहेगा। बताया गया है कि उपरोक्त के दृष्टिगत मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गेट नंबर चार का प्रयोग किया जाए।