न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
चूरू रणधीसर (सुजानगढ़) में रणधीसर में आपसी रंजिश के तहत गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निर्दोष महेंद्र सुथार व उसके पिता को गाड़ी द्वारा कुचलकर जान से मारने की घटना की जानकारी मिलने पर विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार आज मृतक परिवार के घर पहुंचे। राज्य मंत्री सुथार ने आज रणधीसर पहुंचकर परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक परिवार को न्याय दिलाने हेतु हरसंभव सहायता करने व प्रशासन को तुरंत जो भी इस घटना में शामिल है उन दोषियों को गिरफ्तार करने व न्याय संगत कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत जांगिड, तारानगर राकेश जांगिड़, नीरज जांगिड़ समेत समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।