ईश्वर बचाये ऐसे बेवक़ूफ़ी भरे आदेशों से –
रिपोर्ट धीरज खण्डूडी
पर्यटन विभाग से केदारनाथ धाम के लिए दो थार वाहन स्वीकृत हुए हैं !
इस कार से बीमार, बुजुर्ग, विकलांग तीर्थ यात्रियों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा
वैसे तो आवश्यकता नहीं थी इस की , पर क्या ईंधन कार की जगह गोल्फ कार्ट नहीं स्वीकृत की जा सकती है ?
सरकार ख़ुद E-वाहन को प्रमोट कर रही है , और केदार धाम में ये सब ?
सही कहावत है – हर शाख़ पर उल्लू बैठा है …