जगन्नाथ पासवान
झारखंड
रांची एयरपोर्ट में सरना स्थल नहीं बना तो रांची बंद आदिवासियों की हुंकार
प्रशासन को अल्टीमेटम : 10 दिनों में सरना एयरपोर्ट सरना स्थल नहीं बना तो रांची बंद
आदिवासी संगठनो ने एयरपोर्ट अथोरिटी और जिला प्रशासन को चेतावनी दिया है कि अगर 10 दिनों के भीतर एयरपोर्ट स्थित सरना स्थल को नहीं बनाया गया तो रांची बंद किया जाएगा. यह घोषणा बुधवार को विभिन्न आदिवासी संगठनो ने की. मोराबादी के चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आदिवासी नेताओं ने कहा कि आदिवासियों ने एयरपोर्ट के विकास के लिए 1100 एकड़ जमीन दी है. आज आदिवासियों के धार्मिक स्थल के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. इसे बर्दास्त नही किया जाएगा. एयरपोर्ट बनने के पहले से ही आदिवासी वहां पर पूजा पाठ करते आए हैं