न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
प्रदेश के सभी योगी भाई बहनों की ओर से
भावपूर्ण श्रद्धांजलि : योग समिति
श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया गुरुवार दोपहर योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार जी यादव के परम पूज्य पिता स्व. श्री बालूराम जी यादव का 83 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया था कालवा ने बताया प्रदेश में क्रांतिकारी योगाचार्य के नाम से मशहूर और योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्यरत जो लंबे समय से योगी भाई बहनों के रोजगार हेतू प्रयास कर रहे हैं और उनके सुख दुख में सदैव हर पल तेयार रहते हैं योगाचार्य रामावतार जी यादव के पूज्य पिता के देहांत के बाद योग समिति के प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज कुमार सैनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल प्रदेश मिडिया प्रभारी योगाचार्य अनिल कुमार थालोड़ व योग समिति के राज्य कार्यकरिणी, जिला कार्यकरिणी, तहसील कार्यकरिणी तथा योग से जुड़े तमाम योगी भाई बहनों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए प्रदेश संरक्षक कालवा ने कहा यादव जी के इस दुख की घड़ी में योग समिति हर पल उनके साथ खड़ी है।