रिपोर्ट रमेश सोनकर
इटावा महिला ने ससुर पर लगाया संपत्ति न देने का आरोप दो बेटों के परिवार को किया बेघर
इटावा ग्राम लोहिया दौलतपुर में ससुर ने अपने दो बेटों और उनकी पत्नी बच्चों को किया बेघर पीड़ित परिवार ने बताया हमारे ससुर ने एक बेटे के नाम जमीन एवं घर का बैनामा कर दिया है हम दो भाइयों के परिवार घर से बेघर हो गए है बच्चों को सड़क पर रहकर गुजारा कर रहे है पीड़ित महिला ज्योति ने बताया है हमारे ससुर का रहन सहन सही नहीं है जिसका हम लोग विरोध करते है और हमारी घर मे शादी सुधा ननद रहती है जो आये दिन घर में क्लेश एवं लड़ाई झगड़ा करती है जो हम दो परिवार काफी दिन से बहुत ही परेशान है हम लोग लगातार सम्बन्धित अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक कोई भी न्याय नहीं मिल रहा है हमारे घर मे तीनों भाइयों को बराबर सम्पति का अधिकार है लेकिन हमारे ससुर ने एक बेटे के नाम सम्पति कर दी है