दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
दौसा के सिकराय से खबर
बहरावंडा में
सिलिकोसिस बीमारी से युवा श्रमिक की मौत-
बहरावंडा गांव में सिलिकोसिस पीड़ित युवा श्रमिकों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ।एक के बाद एक मौत होने से परिवार में विधवा महिला पर बालकों के पालन पोषण की परेशानी आ जाती हैं।
बहरावंडा की अमाव्यरा वाली ढाणी में मंगलवार को सिलिकोसिस पीड़ित की मौत हो जाने से शोक की लहर छा गई। ग्रामीण बबलू सैनी ने बताया कि सिलिकोसिस पीड़ित रामरूप सैनी पुत्र नाथूराम सैनी 36उम्र की सिलिकोसिस बीमारी से मौत हो गई । सिलिकोसिस पीड़ित रामरूप मृतक विगत कई वर्षो से बीमारी से पीड़ित चल रहा था जिसके इलाज में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी मंगलवार को दम तोड़ दिया।मौत के बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था जिसको लोग सांत्वना दे रहे थे।पीड़ितों की मौत हो जाने से परिवार पर पालन पोषण व रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि कस्बे सहित आसपास के बहरावण्डा, मानपुर, सिकंदरा में आए दिन सिलिकोसिस पीड़ितों की मौत हो रही है