जगन्नाथ पासवान
पदमा
के 17 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
पदमा आे पी थाना अंतर्गत ग्राम पदमा के नाया टोली स्थित चंद्रदेव भुइयां के इकलौते पुत्र सरौभ कुमार भारती उम्र लगभग 17 वर्ष, की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई। बताया जाता है कि सौरव पदमा से सरैया आज सुबह 10 बजे के करीब अपने मोटरसाइकिल से कुछ सामान खरीदने जा रहा था। सरैया के पहले तीखी मोड़ के पास उसका मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया, मोटरसाइकिल में दो युवक सवार थे, सौरभ कुमार भारती गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजन एवं गांव वाले मौके पर पहुंचकर उसे सदर अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई, सौरव कुमार भारती अपने मां बाप का इकलौते पुत्र था और वह इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा अच्छे नंबर से पास किया था। उसकी मां-बाप पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की खबर सुनकर सभी गांव वाले स्तब्ध है एवं उनके घर पहुंच रहे हैं।
साथ मे सवार एक और युवक को भी घायल हो गया है उस जगह पर और भी बहुत सारे घटनाएं हो चुकी है प्रशासन से अनुरोध रहेगा कि वहां पर कुछ व्यवस्था किया जाए ताकि लगातार हो रही घटनाओं में रोक लगे













Leave a Reply