न्यूज़ रिपोर्टर हीरा सिंह गुर्जर नादौती 29मई2024

माध्यमिक सरस्वती बल विद्या मंदिर टोडाभीम यूनिक स्कूल टोडाभीम में कक्षा दसवीं का रिजल्ट श्री गुंजन सैनी% भरत लाल सैनी निवासी असरो गुंजन सैनी की दसवीं क्लास में 96.33 परसेंट बनी है
जिसका रोल नंबर 2061549है। इस सफलता के पीछे गुंजन सैनी ने उसके पापा और उसके परिवार वालों का सहयोग बताया है गुंजन ने बताया है कि उसके पापा उसे बहुत मेहनत करवाते थे और टाइम पर स्कूल छोड़ने जाया करते थे इसलिए गुंजन सैनी ने उसके पापा को सबसे श्रेष्ठ गुरु माना है


















Leave a Reply