न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सरकार द्वारा इस प्रक्रिया से प्रत्येक सदस्य की जाँच करवाई जा रही है। जो नही करवाएगा रसद विभाग द्वारा फ़र्ज़ी यूनिट समझकर राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा।
NFSA लाभार्थियो की POS MACHINE पर की जाने वाली KYC संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य 1. सभी ऐसे लाभार्थी जो खाद्य सुरक्षा में चयनित है सीधे शब्दो में जिन्हे आप राशन वितरण करते है उन परिवारो के प्रत्येक सदस्य की के.वाई.सी अंगुठा लगाकर जिनका अंगुठा नही आता है उनका आइरिस स्केनर लगाकर की जानी है यानि के.वाई.सी के लिए सदस्य मोजूद होना आवश्यक है।
इसमें किसी प्रकार की सूची की आवश्यकता नही है वे सभी लाभार्थी जिन्हे आप हर माह राशन वितरण करते है उनकी के.वाई.सी करनी है फिर भी यदि आपको अपनी मशीन पर जुडे राशन कार्ड देरखने है तो इस लिंक पर जाकर देख सकते है
Food.rajasthan.gov.in/pmo_Distri
cr.aspx
2. एक एक सदस्य का अंगूठा या आईरिस लगाकर सत्यापन होना है यानि यदि परिवार में 4 सदस्य है तो चारो का अलग-अलग सत्यापन होगा संबंधित का नाम चुने और सत्यापन करावें।
3. यदि कोई सदस्य यहा मौजूद नही है तो जितने सदस्य मौजूद है उनकी के.वाई.सी पूर्ण करे जो नही
स्य राजस्थान के किसी भी राशन डीलर जाकर अपने राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर की जानकारी देकर के.वाई.सी करवा सकता है।
5. सत्यापन केवल आधार और आईरिस से ही होगा यहा किसी प्रकार की ओ.टी.पी की सुविधा नही है।