न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज सब्जी, फल विक्रेता व रेडी मजदूरों ने नगरपालिका का घेराव किया और उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की मजदूरों की मांग है कि रेड़ी लगाने के लिए स्थाई जगह उपलब्ध करवाओ, जब्त की गई 30 से अधिक रेड़ीयां मजदूरों को वापिस सुपुर्द करो। इस दौरान सैंकड़ों रेड़ी मजदूरों ने नारेबाज़ी करते हुए रोष जताया और लगातार संघर्ष करने का आह्वान करते हुए निर्वाचित प्रतिनिधि व प्रशासन के खिलाफ़ काफी गुस्सा जताया। मजदूरों का कहना है कि हमारी रोजी रोटी रेड़ी से चलती है लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने रेड़िया हटाकर और जब्त कर हमारे पेट पर लात मारने का काम किया है। वही बड़े बड़े बिल्डर्स पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। इस दौरान माकपा पदाधिकारी कॉमरेड मुकेश ज्याणी, जावेद बहलिम व ताहिर काजी सहित अनेक मजदुर उपस्थित थे