अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खरी
गोला गोकर्णनाथ -गोला-लखीमपुर मार्ग पर आवागमन बंद, गोला का सफर 17 रुपये महंगा हुआ
गोला गोकर्णनाथ/ फरधान। ओवरब्रिज निर्माण की वजह से लखीमपुर-गोला मार्ग की फरधान और गोला रेलवे क्रॉसिंग से वाहनों की आवाजाही सोमवार रात 12 बजे से बंद हो गई। इस मार्ग के वाहनों को मनिकापुर तिराहे से सिकंदराबाद होकर डायवर्ट किया गया है। रूट डायवर्जन का असर रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर पड़ेगा। गोला-लखीमपुर आने-जाने वाले यात्रियों को 17 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
फरधान और गोला से पहले रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। गर्डर लांचिंग के चलते लखीमपुर-गोला मार्ग 27 मई सोमवार की रात 12 बजे से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। यह प्रतिबंध तीन जून रात 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान बहराइच व लखीमपुर की ओर से गोला व खुटार-पीलीभीत जाने वाले वाहनों को मनिकापुर तिराहे से मोहम्मदी मार्ग होकर सिकंदराबाद से गोला भेजा जाएगा।पीलीभीत की ओर से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से निकाले जाएंगे। रूट डायवर्जन को लेकर यातायात पुलिस ने एडवायजरी भी जारी की है। क्रॉसिंग के पास वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए भी इंतजाम किए हैं। एआरएम लखीमपुर मुकेश मेहरोत्रा ने बताया कि रूट डायवर्जन के चलते गोला की दूरी बढ़ेगी। इस वजह से लखीमपुर से गोला के किराए में करीब 17 रुपये बढ़ेंगे।