रिपोर्टर विमल गुप्ता
28/05/2024
जनपद कानपुर देहात देवीपुर
चिलचिलाती धूप, बरसती आसमानी आग में मात्र एक रुपया में ठंडा पानी पाउच पीकर यात्रीगण करते हैं सराहना -मोहिनीभोला गुप्ता
कानपुर देहात। विमला काम्प्लैक्स देवीपुर में ठंडा पानी का पाउच मात्र ₹1 में । भीषण गर्मी को देखते हुए मोहिनीभोला गुप्ता ने ढाई रुपए में बिकने वाला पानी पाउच केवल एक रुपये में कर दिया है ताकि कुछ लोग महंगा पानी पाउच खरीदकर पी नहीं सकते लेकिन 1रुपये में आराम से खरीदकर पी सकते हैं। मोहिनीभोला गुप्ता ने बताया कि विमला काम्प्लैक्स के सामने से प्रतिदिन स्कूल को आने जाने वाले बच्चे भी पानी के पाउच खरीदते हैं । एक दिन कुछ बच्चों को प्यास लगी होने पर पानी के पाउच खरीदने थे पर उनके पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने कहा कि हमें प्यास लगी है पानी दे दीजिए हमारे पास पैसे कम हैं । उसी दिन तत्काल एक बैनर बनाया बैनर में एक रुपया पढ़कर लोग पानी मांगते हैं तो अच्छा लगता है। हमने जो सोचा था उसमें सफल हुए हैं हमें भी अच्छा लगता है कि लोग ऐसी महंगाई में मात्र 1रूपये पानी पी रहे हैं और हमारी सराहना करके जाते हैं । विमला काम्प्लैक्स में सभी के लिए पानी का पाउच मात्र ₹1 में दिया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा प्यासा न रहे। एवं कोई भी महिला पुरुष बुजुर्ग ड्राइवर यात्रीगण दो ढाई रुपए में मिलने वाला पानी का पाउच आराम से ₹1 में खरीद कर पानी पी सकें और अपनी प्यास बुझा सके । भीषण गर्मी के चलते विमला काम्प्लैक्स में आज कुछ भीख मांगने वाले मासूम बच्चे आए उनको आराम से बैठाकर ठंडा पिलाया और बच्चों को गर्मी से बचने को कहा गया । जब भी आपको कुछ अच्छा करने का मौका मिले जरूर करें ऐसी भीषण गर्मी में लोगों को पानी जरूर पिलाएं । पशु पक्षियों के लिए भी पानी की उचित व्यवस्था करें और जो कुछ हो सके उनकी कुछ न कुछ मदद अवश्य करें।