लखीमपुर -फरधान रेलवे स्टेशन के पटरी पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव, नहीं हुई शिनाख्त
लखीमपुर खीरी के फरधान रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह लोगों ने युवक का शव रेल पटरी पर देखा। इसकी सूचना जीआरपी को दी। रेलवे चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।
लखीमपुर खीरी के फरधान रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह युवकखीरी का क्षत-विक्षत शव रेल पटरी पर मिला। युवक जींस और आर्मी डिजाइन क़ी टीशर्ट पहने था। उसकी जेब से कोई आईडी प्रूफ नहीं मिला। शव के पास ओयल हाल्ट से गोला को जाने के लिए 27 मई का टिकट पड़ा मिला है।
सूचना पर रेलवे पुलिस गोला के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। शव क़ी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सिविल पुलिस की भी मदद ली जा रही है। रेलवे चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।