न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी।
पत्नी ने सरिया के प्रहार कर किया पति को घायल
हिंडौन के बाढ़ करसोली गांव की घटना है मोबाइल से बात करने से मना करने पर पत्नी ने पति को सरिया से किया घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि राजेंद्र प्रसाद सरकारी कर्मचारी रेलवे में नौकरी करता था ट्रैकमैन कार्य पर चार बच्चों के साथ सरकारी क्वार्टर पर रहता था पत्नी किसी से काफी समय पहले से लंबी बातें करती थी ऐसी अवस्था में ना तो घर का कार्य कर पाती है ना बच्चों की देखभाल कर पाती थी बहुत बार समझाने पर भी नहीं मानी मना किया तो गुस्सा होकर सरिया से प्रहार किया पति को किया घायल