रिपोर्टर विमल गुप्ता
27/05/2024
जनपद कानपुर देहात
मोहम्मदपुर
कानपुर देहात ,लेखपाल नवनीत सचान पर विजय बहादुर ने खेत के सामने जबरन दबंगई से मकान बनवाकर कब्जा करवाने का लगाया आरोप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
कानपुर देहात। तहसील भोगनीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के मूलनिवासी विजय बहादुर पुत्र मन्नीलाल ने नवनीत सचान लेखपाल पर लगाए जबरन खेत के सामने कब्जा करवाने के आरोप। खेत के मालिक विजय बहादुर ने बताया कि नवनीत सचान जो कि वर्तमान में लेखपाल है वह जबरदस्ती गुंडई व अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मेरे खेत व सड़क के बीच पड़ी जमीन पर लोगों को कब्जा करवा रहा है जब लेखपाल से इस विषय पर बात की गई तो उसने कहा जो करना वह कर लो कब्जा तो होगा और जिसके तालाब में घर बने हैं वह सब नहीं गिरेंगे ।जहां जाना है जाओ जो करना हो कर लेना। जब इस बात की शिकायत 5 नवंबर 2022 को संपूर्ण समाधान दिवस पर की तो कोई सुनवाई नहीं हुई क्योंकि लेखपाल कब्जा करवा रहा है जबकि मैं चाहता हूँ कि जो काम वहाँ जबरदस्ती किया गया है लेखपाल खुद गिरवाये व कब्जा हटवाये। वही तहसीलदार भोगनीपुर ने 24-25 मई 2024 की रात को माटी पुराई का काम किया जा रहा था जिसे रोका गया है यह सब लेखपाल नवनीत सचान की गुंडई व जबरदस्ती द्वारा कराया जा रहा है। लेखपाल गलत रिपोर्ट लगाकर मेरे खेत के सामने आने जाने वाले रास्ते पर पक्का मकान बनवा रहा है । गांव मोहम्मदपुर में भी बहुत सी सरकारी जमीन पर कब्जा करवा रहा है जिसे रोका जाए नहीं तो यह ग्राम समाज की बची जमीन पर दबंगो को कब्जा करवा देगा ।सभी तालाबों पर भाजपा सरकार के चलते कब्जा करवा रहा है ।जिससे तालाब खत्म हो गये हैं। लेखपाल गरीबों का काम नहीं करता है और दबंगई व गुंडई से दबंग लोगों को अवैध कब्जा करवाता है। मैं अपने जिले के जिला अधिकारी महोदय से यह निवेदन करता हूं व न्याय की गुहार लगाता हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए व नवनीत सचान वर्तमान लेखपाल पर जबरन मेरे खेत के सामने कब्जा करवाने दबंगई दिखाने व गुंडई करने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।