बदरेल में एक ही दिन में 152 गर्भवती महिलाओं की जांच, 122 का आयरन सुक्रॉज से उपचार किया
जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय 9414267596
बांसवाड़ा।
जिलेभर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया। चिकित्सा संस्थानांे में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच के साथ ही उपचार भी किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बदरेल और बरवाला राजिया के चिकित्सा संस्थानों में निरीक्षण भी किया। डॉ ताबियार ने कहा कि हर माह की 9, 18 और 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जा रहा है। पहले यह हर माह की 9 तारीख को ही मनाया जाता है। लेकिन अब इस माह में तीन दिन मनाया जा रहा है। जिसेस गभर्वती महिलाओं को प्रसव के दौरान किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। बदरेल चिकित्सा प्रभारी डॉ यतीन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 152 गर्भवति महिलाओं की जांच की गई। जिसमें से 122 महिलाओं का आयरन सुक्रॉज से उपचार किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ ताबियार ने निरीक्षण किया और निर्देश दिए की गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए और चिकित्सक के पास जाने से पहले ही बीपी और शुगर की अनिवार्य रूप से जांच की जाए। इसी प्रकार डॉ ताबियार ने बरवाला राजिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पीएमएसएमए का निरीक्षण किया।
निजी अस्पताल को नोटिस
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की जांच के दौरान आंबापुरा में ही मां आशीर्वाद के नाम से एक निजी अस्पताल मिला। जिस पर डॉ ताबियार ने गाड़ी रूकवाई और जांच की। यहां पर सोनोग्राफी कक्ष बंद मिला। ताला लगा हुआ था। इस पर संचालक ने बताया कि सोनाग्राफी वाले डॉक्टर दोपहर दो बजे बाद मिलते है। इसके बाद उन्होंने लेब में जांच की तो अनुभवी और डिप्लोमाधारी स्टाफ नहीं मिला। इस पर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। इस दौरान पीसीपीएनडीटी समन्वयक हरिकांत शर्मा भी मौजूद रहे।
नल्दा अस्पताल बंद मिला
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ ताबियार दोहपर 12.30 बजे नल्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पर अस्पताल पर ताला लटक रहा था। आसपास के ग्रामीणों से जानकारी ली मालूम चला कि आज अस्पताल खुला ही नहीं है। इस पर डॉ ताबियार ने बीसीएमओ डॉ दीपक पंकज को कॉल लगाकार पूरी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आंबावाड़ी में एक भी पेशेंट नहीं होने पर नाराजगी
शहर में स्थिति आंबावाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार पहुंचे तो वहां पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक भी महिला जांच के लिए नहीं पहुंची थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और मौजूद स्टाफ को कहा कि आशा के माध्यम से प्रचार प्रसार क्यों नहीं करवाया। इसी दौरान एक गर्भवती महिला जांच के लिए पहुंची। इधर छोटी सरवन में आरकेएसके काउंसलर निता जोशी ने पीएमएसएमए के तहत आई गर्भवति महिलाओं को खानपान और प्रसव के बाद अंतरा इंजेक्शन के उपयोग के बारे में जानकारी दी।