लावारिस शवों की अस्थियों का हिन्दु रीति-रिवाज से माँ गंगा में किया विसर्जन
आशीष मित्तल कोटपूतली

मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा लावारिश शवों के अन्तिम संस्कार किये जाने के उपरान्त उनकी अस्थियों का रविवार को समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी के नेतृत्व में हिन्दु रीति-रिवाज से मंत्रोच्चार एवं पूजन करवाकर हरिद्वार में माँ गंगा में विसर्जन किया गया। स्वामी ने बताया कि विगत 24 वर्षो से समिति द्वारा लावारिश शवों का अन्तिम संस्कार किया जा रहा है। इस बार 07 पुरूष एवं 01 महिला समेत कुल 08 अज्ञात लावारिश शवों की अस्थियां माँ गंगा में प्रवाहित की गई। इस पुण्य कार्य में पहली बार माहिलाओं ने भी हिस्सा लेकर महिला शक्ति का परिचय दिया। समिति ने पुलिस प्रशासन एवं सहयोग करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया। इस दौरान ओमप्रकाश बंसल, शिम्भूदयाल गर्ग, सुरेश चन्द यादव, सत्यनारायण मिस्त्री, सज्जन सिंह यादव, बलवीर सिंह शेखावत, ज्योति स्वामी, माया बंसल, प्रमाल देवी, तनिषा स्वामी समेत अन्य मौजूद रहे।


















Leave a Reply