बदायूं बिनावर ,थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है
उन्हें पुलिस और खनन विभाग का डर नहीं है। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव पुठी में खनन माफिया खेतों की छाती चीरकर मिट्टी निकाल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से भी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन करने वाली जेसीबी पुठी निवासी सुखबीर की बताई जा रही है। मिट्टी खनन में लगी ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट और बिना व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के प्रयोग में लाई जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सड़कों पर अवैध मिट्टी से भरी ट्रॉलिया दिन रात दौड़ती नजर आती हैं। इस संबंध में बिनावर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि अवैध खनन के मामले की हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और ना ही हम खनन अधिकारी हैं।