रिपोर्टर विकाश श्योराण
भिवानी, हरियाणा
सांसद धर्मवीर सिंह ने परिवार के साथ पॉलिंग बूथ नंबर —40 पर वोट डाला
सांसद धर्मवीर सिंह ने परिवार के साथ पॉलिंग बूथ नंबर —40 पर वोट डाला
शांति के साथ भाई चारे को क़ायम रख सांय तक वोट डाले
10 की 10 सीटों पर खिलेगा कमल :धर्मवीर
: 100 % मतदान के लिए की लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील
: राष्ट्रहित को देखते हुए मतदाताओं से की कमल के फूल के सामने बटन दबाने की अपील
:अपनी लक्की नंबर की गाड़ी से अपनी धर्मपत्नी के साथ डाला वोट
भिवानी। शहर आज सुबह 7 बजे मतदान होते ही शहर के लोगों व गाँवो के लोगों में वोट डालने के लिए काफ़ी उत्साह देखा गया। भिवानी महेन्द्र गढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सांसद धर्मवीर सिंह ने सुबह 7 : बजकर 11 मिनट पर अपने परिवार के साथ वोट डाला है। सांसद धर्मवीर ने भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों, बहन बेटियों, माताओं, युवाओं और बुजुर्गो से अपील है कि 100% मत दान करें। गर्मी को देखते हुए घर नहीं रहना, आपका वोट आपकी ताकत और अधिकार है, इसलिए वोट डालने के लिए अपना कीमती समय जरूर दें और पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपना वोट डालें। सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक तरफा लहर है, क्योंकि देश की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा बड़े मार्जन से जीत दर्ज करेगी। धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया है तथा अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में करीब 20 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों को भ्रमित करने का काम किया है। उन्होंने सभी वर्ग से भाजपा के पक्ष में कमल के फूल पर वोट डालने की अपील की है।
रिपोर्टर विकाश श्योराण