अंकूर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी। बीएचयू में 14 दिनों से अनशनरत डॉ० ओम शंकर को BHU प्रशासन ने पद से हटाया, डॉ० विकास अग्रवाल को दी गई जिम्मेदारी
वाराणसी। BHU के सर सुंदर लाल अस्पताल में 14 दिनों से अनशनरत कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० ओम शंकर के खिलाफ अस्पताल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल प्रशासन ने 14 दिनों से उनकी गैर हाजिरी पर उन्हें उनके पद से हटा दिया है। साथ ही कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० विकास अग्रवाल को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अब विकास अग्रवाल हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष होंगे। शुक्रवार की देर शाम BHU प्रशासन की ओर से यह लेटर जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि डॉक्टर ओम शंकर पिछले 14 दिनों से विभागीय कर्तव्य निभाने में असमर्थ हैं और वह परिसर में ही भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिसके कारण उन्हें उनके पद से मुक्त किया जा रहा है। बता दें कि डॉक्टर ओम शंकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 14 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान उनके अनशन में शामिल होने विपक्षी दल के कई नेता भी आए। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी ट्वीट आया। हालांकि डॉ० ओम शंकर ने किसी भी दल का समर्थन पाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। उनका कहना है कि वह जो कुछ कर रहे हैं, मरीजों के लिए ही कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि डॉ० ओम शंकर इस विभागीय कार्रवाई के बाद अपना अनशन समाप्त करते हैं या नहीं !