न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विधायक ताराचंद सारस्वत ने कालू रोड श्रीडूंगरगढ़ में लगे कचरे के ढेर का पूर्ण निस्तारण के लिए स्वायत्त शासन मंत्री को लिखा पत्र
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्रीय विधायक ताराचन्द सारस्वत इन दिनों श्री डूंगरगढ़ के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे है आज विधायक ने कालू रोड पर लम्बे समय से बड़ी तदादी में लगे कचरे के ढेर का पूर्ण निस्तारण करवाने के लिए स्वायत्त शासन मंत्री को लिखा पत्र श्रीडूंगरगढ़ की कालू रोड़ पर वन विभाग के पास स्थित नगरपालिका की भूमि पर श्रीडूंगरगढ़ शहर का वेस्टेज कचरा (लिगेसी वेस्ट) पिछले एक दशक से ज्यादा समय से डंप किया जा रहा है लगातार कचरे का डंप होने से काफ़ी तादाद में प्लास्टिक कचरे में आता है जिसको आवारा पशुओं में खाने की भरमार लगी रहती है प्लास्टिक खाने से काफ़ी पशु वहां मारे जाते है और उनको खाने के लिए श्वान भी वहां लगे रहते है श्वानों के कारण आमजन का आना-जाना भी दूभर हो रखा है प्लास्टिक और गन्दगी के कारण पर्यावरण भी दूषित हो रहा है जिससे आस-पास के क्षेत्र में दुर्गन्ध फैल रखी है बदबूदार, प्रदूषित हवा से आस-पास के क्षेत्र में बीमारियों फैलने का भय सदैव बना रहता है। अतः उपरोक्त प्रमुख समस्या को ध्यान में रखते हुए बड़ी तादाद में फैले कचरे के ढेर का पूर्ण निस्तारण करवाने हेतु आपके समक्ष निवेदन प्रस्तुत है।