- सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने छोटेलाल सिंह खरवार के लिए किया जनसंपर्क मांगा वोट,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य
आज दिनांक 24,5,14 को जनता के बीच मे इंडिया गठबंधन ,समाजवादी पार्टी प्रत्याशी छोटे लाल ख़रवार जी के लिये वोट माँगा, चुनाव निशान साईकिल पर, और चुनाव घोषना पत्र बाट कर अपने विचारों को रखते हुवे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा की सरकार ने जनता को महगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार नौकरी ग़ायब है आदि समस्याओं को जनता को लादा है।