न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
एक्सीस ग्रामीण लिमिटेड, बैंक में काम करने वाले दो कार्मिकों द्वारा करीब तीन दर्जन महिलाओं से ईएमआई राशि और परिक्लोज राशि लेकर कुल 2,29,735 रूपए खातों में जमा नहीं करवा गबन कर लिया। कार्मिक ने लाखों का फ्रॉड कर बैंक को चुना लगाया और एक्सीस ग्रामीण लिमिटेड, श्रीडूंगरगढ़ ब्रांच मैनेजर क्रेडिट सुनील कुमार शर्मा ने बैंक मैनेजर ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। परिवादी एक्सीस ग्रामीण लिमिटेड, श्रीडूंगरगढ़ ब्रांच मैनेजर क्रेडिट सुनील कुमार शर्मा ने इसी कंपनी में काम करने वाले कैलाश नायक व मुकेश मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि कंपनी द्वारा गरीब महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए लघु ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ऑडिट टीम के प्रभारी अजय कुमार व उनकी टीम द्वारा 13 मई से 17 मई तक ब्रांच के खातों की जांच की गई। इससे जानकारी मिली कि श्रीडूंगरगढ़ ब्रांच के केन्द्रीय मैनेजर कैलाश नायक पुत्र रणजीत नायक निवासी भुटिया, चुरू कार्यरत था। इस दौरान कैलाश नायक ने 15 खाताधारक महिलाओं कह ईएमआई राशि 1,24884 रूपए तथा 12 महिलाओं के लोन की परिक्लोज राशि 98063 रूपए लि लिए व खातों में जमा नहीं करवाए। आरोपी ने 222947 रूपए का गबन कर लिया। इसी तरह एक अन्य कर्मचारी मुकेश मेघवाल पुत्र रणजीत कुमार निवासी जालेऊ बड़ी, रतनगढ, चूरू ने भी 5 महिलाओं की ईएमआई राशि 6788 रूपए हड़प लिए। पुलिस ने जालसाजी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिंह को सौंप दी है।
नोट-सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते हैआज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर