सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
मध्यप्रदेश सरकार ने किर्गिस्तान में रह रहे छात्रों की सहायता के लिए जारी किए हेल्पलाईन नम्बर
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किया आश्वस्त, परीक्षा उपरांत सकुशल घर आ जाएंगे सभी छात्र
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने की छात्रों से मुलाकात, जाना हाल चाल
आगर – मालवा –मध्यप्रदेश सरकार किर्गिस्तान में रहकर अध्ययन कर रहे छात्रों की सुरक्षा और उनके कुशलक्षेम के लिए सजग है। हाल ही में किर्गिस्तान में स्थानीय स्तर पर विवाद के कारण अशांति की स्थिति निर्मित हुई है। वर्तमान में किर्गिस्तान में मध्यप्रदेश के लगभग 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत होकर हॉस्टलों में निवासरत हैं। मुख्यमंत्री डॉo मोहन यादव द्वारा उपरोक्त विद्यार्थियों को सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया गया है एवं उन्होंने शीघ्र होने वाली परीक्षा उपरान्त विद्यार्थियों को घर वापस बुलवाने के लिये भरोसा दिलाया है।
राज्य सरकार ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर
किर्गिस्तान में रह रहे बच्चों की सहायता हेतु राज्य सरकार ने हेल्पलाईन नम्बर जारी किए हैं। विद्यार्थी किसी भी अप्रिय स्थिति में एवं किसी के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना कृत होने पर स्वयं अथवा उनके परिजन सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर 011-26772005 (मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली) एवं 0755-2708055, 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचूवेशन रूम, भोपाल ) पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने की छात्रों से मुलाकात
भारतीय दूतावास के 02 अधिकारियों द्वारा छात्रों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम लिया गया है। 22 मई को भारतीय राजदूत स्वयं छात्रों से मिले हैं। समस्त अभिभावकों को यह सूचित किया जाता है कि विगत 24 घंटे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है एवं वर्तमान में वहाँ स्थिति नियंत्रण में है।