मतदाताओं को वोट डालने के लिए बूथ तक पहुंचाएं-संजय द्विवेदी
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में महादेवा व कप्तानगंज विधान सभा में धुंआधार प्रचार किया
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में महादेवा व कप्तानगंज विधान सभा में धुंआधार प्रचार किया। नगर बाजार, कुसौरा, कलवारी, अगौना, चिलमा, महुलानी, कप्तानगंज क्षेत्र के की-वोटर से घर घर जाकर प्रचार किया।
शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक संजय द्विवेदी व जिला संयोजक डा.रघुबर पांडेय ने महुलानी में संबोधित करते हुए कहा कि गांव के मतदाताओं को वोट डालने के लिए बूथ तक पहुंचाएं। जनता इंटर कालेज नगर बाजार के प्रबंधक राम कृपाल पांडेय, सूर्य कुमारी इंटर काले के प्रबंधक सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक, अगौना इंटर कालेज के प्रबंधक डा. कृष्ण प्रसाद मिश्रा के आवास पर जाकर बैठक किया गया और वोटर को बूथ तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई।
इस दौरान विवेकानंद शुक्ला, नीरज त्रिपाठी, डा.सूर्यकांत ओझा, डा.रघुनाथ चौधरी, अमितेश उपाध्याय, शशिधर श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, सिंटू ओझा, विपिन पांडेय, दयाराम गौड़, राम चंद्र यादव, जितेंद्र कन्नौजिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।