मिर्जापुर,लालगंज कलवारी मार्ग पर कोलकम कला में दर्दनाक हादसा
मिर्जापुर के दुबार पुलिस चौकी के अंतर्गत लालगंज कलवारी मार्ग पर कोलकाम कला गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दो ट्रक पास लेते समय अनियंत्रित होकर बगल से जा रही बाइक को धक्का मारते हुए निकल गई
सूचना के अनुसार ट्रक दुबार कला पुलिस चौकी पर जाकर रुकी मौके पर चक्का जाम की स्थिति बनी है काफी पुलिस प्रशासन इस समय मौजूद है लालगंज थाना संतनगर थाना लहंगपुर दुबार चौकी आदि थानो की फोर्स बुला ली गई है –
आपको बताते चलें कि कन्हईपुर के रहने वाले स्कूटी सवाल व्यक्ति बताया जा रहे हैं