रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
प्रयागराज ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज रत्यौरा एवं शंकरगढ़ मे जनसभा को करेंगे सम्बोधित
एनडीए के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर बनाई योजना
प्रयागराज,उपमुख्यमंत्री रत्यौरा कोरांव में सुबह 10 बजे व राजा कोठी शंकरगढ़ मे सुबह 11 बजे जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को यमुनापार के रत्यौरा कोरांव व शंकरगढ़ राजकोठी परिसर में एनडीए प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शंकरगढ़ मे आयोजक अपनादल विधायक बारा डाँ.वाचस्पति जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद प्रजापति, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने भाजपा, अपना दल, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों संग सभा स्थल का निरीक्षण कर व्याघ्र पैलेस रामभवन चौराहे शंकरगढ़ पर जनसभा की सफलता पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंप योजनाएं बनाई गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री की जनसभा सुबह 10 बजे रत्यौरा चौराहा कोरांव व सुबह सुबह 11 बजें राजाकोठी परिसर रामभवन चौराहा शंकरगढ़ मे आयोजित होंगी। शंकरगढ़ मे पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने भी सभा स्थल पर पहुंच जानकारी ली। इस अवसर पर जय सिंह पटेल, शिवराम सिंह परिहार, कमलेश त्रिपाठी, अखिलेश सिंह पटेल,अनूप केसरवानी, सुजीत केसरवानी,रत्नाकर त्रिपाठी,करूणापति त्रिपाठी,अनुपम सिंह, बृजेश सिंह,गुड्डू पटेल,विजय कुमार श्यामू निषाद, उमेश शुक्ला,मंसुरिया दीन वर्मा आदि रहें