न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
खेत में घुसकर महिला से बदसलूकी ओर मारपीट करने के साथ उसके सामने उसके खेत से पाईप चोरी कर ले जाने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी 33 वर्षीय गीता देवी पत्नी हेतराम जाट ने ऊंटालड़, चूरू निवासी रेवंतनाथ सिद्ध व सांवरनाथ सिद्ध के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी 19 मई को दिन में उसके खेत में घुसे व उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। आरोपी उसके खेत से पाईप चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को दी है।