न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
प्रदेश भर में तेज गर्मी से हाल बेहाल है इंसान से लेकर जानवर पशु पक्षी तक सभी का हाल बेहाल है और इसी को लेकर समंदसर गांव में युवाओं द्वारा एक अनोखी पहल की गई। गांव में पक्षियों के लिए दाने- पानी की व्यवस्था की गई तथा सार्वजनिक स्थल पर जगह- जगह परिंडे लगाए गए। सरपंच प्रतिनिधि खियाराम गोदारा ग्रामीण मुनीराम शर्मा नंदलाल शर्मा प्रभु शर्मा गोपी शर्मा रामस्वरूप शर्मा मनोज शर्मा मानाराम शर्मा श्रवण कुमार भाट तेजपाल घिंटाला हंसराज पोकर राम पुजारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।