Advertisement

जालौन,झंडा चौराहे जालौन पर समाजसेवियों द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल का प्याऊ खोला

www. Satyarath.com

ब्यूरो चीफ रितिक कुमार

जिला जालौन

मोबाइल नंबर 96961364628

जालौन,झंडा चौराहे जालौन पर समाजसेवियों द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल का प्याऊ खोला

www. Satyarath.com

जालौन। झंडा चौराहे जालौन पर समाजसेवियों ने लोगों को इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए प्याऊ खोला है। राहगीरों व दुकानदारों को पीने के लिए शीतल जल उपलब्ध कराया गया है।

विगत वर्षों में गर्मी के मौसम में नगर में आने वाले लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक संस्थाओं और समाजसेवियों द्वारा प्याऊ खुलवाए जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि कुछ स्थानों पर वाटर कूलर तो लगे हैं लेकिन वह पर्याप्त साबित नहीं हो रहे हैं। समाजसेवियों द्वारा भी अभी तक प्याऊ नहीं खुलवाए गए थे। जिससे नगर में आने वाले लोग पेयजल के लिए इधर, उधर भटकते नजर आते थे। वहीं, लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए समाजसेवी हिमांशु अग्रवाल व उनके सहयोग ईशू व अमन ने नगर के झंडा चौराहे पर प्याऊ खुलवाया है। झंडा चौराहे पर आने वाले लोगों ने शीतल जल पीकर राहत की सांस ली।

 

ग्राम उरगावँ के ग्रामीणों ने एस डी एम जालौन को ज्ञापन देकर जल आपूर्ति चालू करवाने की मांग की

जालौन। गांव में पानी की आपूर्ति के लिए लगे ट्यूबबैल से एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति न होने से गांव के लोग परेशान हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी कृष्णकुमार द्विवेदी, कैलाश श्रीवास, राकेश कुमार, बजेश, विजय सिंह, संजय, रामशरण, रामसजीवन, प्रिंस, उमा देवी, शुभम त्रिपाठी, कमलेश, संतोष कुमार, सेवकुमार, राहुल, रीना द्विवेदी, नैंसी, अंशिका, शिवानी, दिव्या, खुशी दीक्षित, सिम्मी, पुष्पा आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए ट्यूबबैल लगा है। जिससे गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इसी पानी का उपयोग गांव के लोग घरों में पानी भरने के लिए करते हैं। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन इस गर्मी में भी लगभग एक सप्ताह से उनके मोहल्ले में ट्यूबबैल से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके चलते न तो घरों में पानी भर पा रहा है। न ही जानवरों को पानी मिल पा रहा है। मोहल्ले में लगे एक दो हैंडपपंप ही सहारा है। उन पर भी दिन भी भीड़ बनी रहती है। ऐसे में दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इस बाबत ग्राम प्रधान व सचिव को भी सूचित किया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से कराने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!