अंकित वर्मा ब्यूरो चीफ
लखीमपुर
लखीमपुर – सूखी पड़े माइनर, सिंचाई के अभाव में सूख रही फसलें
ममरी। संसारपुर रजबहा और उसकी सहायक माइनर नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों में पानी को लेकर मारामारी मची हुई है। फसलें सूख रही हैं। उधर महकमे के अधिकारियों ने इसके लिए किसानों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।
किसानों का कहना है कि दबंग किसान माइनर में बांध रहे पानी इस समय छोटी-बड़ी सभी नहरें फुल करके चलाई जा रही है। कुछ दबंग किसान अपनी फसलों की सिंचाई के लिए छोटी नहरों में बांध लगा रहे हैं। इसीलिए पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। आगे के किसान पानी को तरस रही है। नहरों में लगे बांध को कई बार खुलवाकर पानी आगे बढ़वाया जाता है। फिर भी दबंग किसान मानते नहीं है।