नर नारायण सेवा संस्थान ने भरा 150000 का मायरा…
न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्री डूंगरगढ़
17 मई को श्री डूंगरगढ़ के कालूबास मे गैस सिलेंडर की वजह से घर मे आग लग गई और घर का सम्पूर्ण समान जल कर राख हो गया। सबसे बड़ी बात 23 तारीख को इसी घर मे एक लड़की की शादी होने वाली हैं, इस विकट परिस्थिति की जानकारी संस्थान के सेवादार आनंद जोशी को मिली और सेवादार इस घर मे गया और एक पिता एक बेटी के इस विपदा की जानकारी संस्थान को दी तब संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने संस्थान के फेसबुक ग्रुफ के द्वारा संस्थान के सभी सदस्यों से सहायता की अपील की और संस्थान के अनेक सहयोग करताओ ने नगद राशी और समान संस्थान मे जमा करवाए, कुल नगद और समान मिला के लगभग 150000 रुपये हुवे सिर्फ दो दिनों मे संस्थान की अध्यक्ष सुषमा बाईसा और आनंद जोशी ने मायरा का सभी समान की खरीदारी कर के सेवा की एक मिसाल पेस की है, संस्थान की तरफ से यह दूसरा मायरा है इससे पहले बीकानेर मे भी जरूरत मंद परिवार के यहां मायरा भरा था, संस्थान का एक ही उदेश्य है हर जरूरत मंद परिवार की मदद करना। इस कार्य मे संस्थान के सभी सहयोग कर्ताओं और सेवादारों का साथ महत्वपूर्ण है संस्थान सभी सहयोग कर्ताओं और सेवादारों का आभार व्यक्त करती है आप का साथ ही नर नारायण सेवा संस्थान को सेवा पुण्य कार्य करने के लिए प्रेरित करती है आज के मायरे मे उपस्थित अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी, श्याम जी करनानी, आनंद जोशी, विनोद कुमार तोलम्बीया जी, करणीदान जी जोशी, नारायण जी जोशी, मुकेश जी, गौरव जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित कालू बास के मोहल्ले वासी भी शामिल हुए